25 अगस्त को पंचकूला में राम रहीम समर्थकों ने जमकर हिंसा की थी। साथ ही बाबा को भगाने की साजिश की गई थी। जिसमें अब पुलिस ने एक और सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है।
आरोपी यमुनानगर निवासी जगदीप गुरमीत राम रहीम की सिक्योरिटी में तैनात था। 25 अगस्त को वह पंचकूला कोर्ट में राम रहीम के साथ आया था।
राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद जगदीप अपने साथी सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ कोर्ट से स्कॉर्पियो जैमर वाली गाड़ी से भागा था। कुछ ही दूरी पर पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया था और गाड़ी में सवार सभी सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया था।
लेकिन जगदीप मौके से फरार हो गया था। आरोपी जगदीप को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।