हरियाणा में 7 स्टार विलेज स्कीम लॉन्च की गई है। इसके तहत निर्धारित सात मापदंडों पर खरा उतरने वाला गांव रेनबो विलेज कहलाएगा, जिसे पंचायत विभाग की ओर से विशेष ग्रांट भी दी जाएगी।
इसकी शुरुआत रेवाड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने पहुंचे कृषि, विकास एवं पंचायत मंत्री ओपी धनखड़ ने की। धनखड़ ने बताया कि इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है और चुनिंदा गांव को 23 मार्च को सम्मानित किया जाएगा।
-इस योजना के तहत ऐसे होगी स्टार रेटिंग:-
लिंगानुपात में बराबरी के लिए गुलाबी स्टार,
पर्यावरण संरक्षण व पराली न जलाने के लिए ग्रीन स्टार,
स्वच्छता के लिए सफेद स्टार,
अपराधमुक्त गांव के लिए सेफरन स्टार,
जो गांव ड्राप आउट नहीं होगा, उसे स्काई कलर स्टार,
गुड गवर्नेस वाली पंचायतों को गोल्डन स्टार
गांव के विकास में सहभागिता के लिए सिल्वर स्टार दिया जाएगा।