सोनीपत के माछरी एक युवक को पहले तो अपहरण कर हत्या कर दी गई और बाद में जब शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे तो नेशनल हाइवे पर कार पलट गई, जिससे हत्याकांड की पूरी पोल खुल गई ।
दरसअल करनाल पुलिस को सेक्टर 14 जीटी रोड पर कार दुर्घटना की सूचना मिली. जैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस को चार लोग घायल मिले. जिनमें तीन लोग घायल थे जबकि एक की मौत हो चुकी थी ।
पुलिस ने 3 घायलों और 1 मृतक युवक को कल्पना चावला मेडिकल पहुंचाया. जहां पर खुलासा हुआ कि मृतक युवक की मौत कई घंटों पहले हुई थी और अब शव को ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय रोहित नाम के युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए ले जाया जा रहा था कि अचानक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार पलट गई. कार में सवार तीनों आरोपी घायल हो गए।
पुलिस इस मामले को गैंगवार से जोड़कर देख रही है क्योंकि मृतक रोहित पर भी सोनीपत में कई मामले दर्ज हैं।