Deepak Khokar, Yuva Haryana
Rohtak
रोहतक की श्रीनगर कालोनी में एक माँ ने अपनी बारह साल की बेटी को मिर्च कूटने वाले सोटे से पीट पीट कर मार डाला। इस घटना की सुचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और आरोपी माँ सुमन को हिरासत में ले कर जाँच शुरू की।
शुरूआती जांच में पुलिस एसएचओ देवेंद्र मान ने बताया कि अभी तक हत्या के पीछे फ़ोन पर पति पत्नी के बीच झगड़ा होने और लड़की द्वारा नानी के पास घर जाने की जिद्द का कारण सामने आया है। हालांकि पुलिस इस मामले की औऱ गहनता से जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि इनके दो बच्चे थे। लड़का अपने पिता के साथ भिवानी में रहता था वहां वह एक मंदिर में पुजारी है जबकि लड़की अपनी मां के साथ रहती थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।