Yuva Haryana
Faridabad, 15 June, 2019
फरीदबाद से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक होंडा सिटी गाड़ी सवार तीन युवकों ने सड़क किनारे सो रहे दो लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक रिश्ते में नाना- नाती लगते थे। फरीदबाद के सेक्टर- 18 बाईपास की झुग्गियों का यह हादसा बताया जा रहा है।
हादसे के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच करने में जुट गई है।