Shweta Kushwaha, Yuva Haryana
Sohna, 31 Jan, 2019
सोहना में पलवल रोड पर बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर खड़े तीन युवकों को कुचल दिया। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि तीनों ही युवक बारात से अपनी मोटरसाइल से लौट रहे थे।
रात करीब 11 बजे वह सड़क किनारे खड़े थे कि अचानक एक तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मामले की सूचना मिलते ही तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं आरोपी चालक वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था, जिसकी पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है।