Yuva Haryana
Tohana, 01 July, 2018
टोहाना के जमालपुर रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक एक पशु अचानक गाड़ी के आगे आ गया जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पेड़ से जा टकराई।
बताया जा रहा है कि कार में 7 लोग सवार थे जिनमें से 5 लोगों की मृत घोषित कर दिया है वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज चल रहा है।
पुलिस और गौरक्षा दल के सदस्यों के सहयोग से गाड़ी में फंसे शवों को निकाला गया और नागरिक अस्पताल व निजी अस्पताल भेजा गया।
ग्रामीणों के मुताबिक कार में सवार सभी लोग फिल्म देखने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे कि अचानक आवारा पशु आगे आ गया और यह हादसा हुआ है।