Shweta Kushwaha, Yuva Haryana
Chandigarh, 20 April, 2019
जींद में दो हजार की रिश्वत लेने वाले एक अधिकारी को पांच साल की कैद की सजा सुनाई गई है। यह सजा जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश ने सुनाई है। आरोपी को दस हजार रुपये के जुर्माने की भी सजा सुनाई गई है।
जानकारी के मुताबिक हसनपुर निवासी मनोज कुमार ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि उसका बिजली का ट्रांसफार्मर फूलपति पत्नी रायसिंह के खेतों में रखा हुआ था। वह खराब ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए नगूरा बिजली निगम कार्यालय में गया था, लेकिन जेई राजेंद्र सिंह ने उससे ट्रांसफार्मर बदलने की एवज में दो हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
विजिलेंस की टीम ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी जेई राजेंद्र को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद अब जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश अजय पराशर की अदालत ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत आरोपी जेई को सजा सुनाई है।