Ajay Atri, Yuva Haryana
Rewari, 9 Sep, 2018
दिल्ली जयपुर हाईवे संख्या 8 पर आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 2 महिलाओं सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
दरअसल हुआ यूं कि राजस्थान के रहने वाले एक ही परिवार के 7 लोग, जो कि काफी समय से दिल्ली रहते थे। सभी कल किसी काम से जयपुर गए थे। आज सुबह ये सभी कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे।
जैसे ही ये दिल्ली- जयपुर हाईवे संख्या 8 स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर के पास पहुंचे, तो कार तेज रफ्तार होने के कारण अचानक संतुलन खो बैठी और डिवाइडर तोड़कर एक पेड़ से टकराती हुई सामने से आ रहे एक ट्रक से जा भिड़ी।
हादसा इतना भयंकर हुआ कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं, तीन पुरुष व एक बच्चा शामिल है। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि कार के परखच्चे उड़ गए थे।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शव को अपने कब्जे में लिया व घायल महिला को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी चालक व ट्रक को कब्जे में ले लिया है।