Ajay Mehta, Yuva Haryana
Fatehabad
फतेहाबाद में पुलिस ने शराब से लदी दो गाडिय़ों सहित दो लोगों को पकड़ा है। मामला फतेहाबाद के भूना का है जहां अवैध शराब से भरी दो गाड़ियों से 5000 से ज्यादा बोतलें शराब की पकड़ी है। ये शराब की पेटियों को पंजाब लेकर जाया जा रहा था।
डीएसपी जगदीश काजला ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात भूना पुलिस चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान खैरी रोड़ पर दो गाडिय़ों को चेकिंग के लिए रोका गया तो इन गाडिय़ों से शराब का जखीरा बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि शराब तस्करी करने के आरोपी दोनों युवकों से जब पूछताछ की गई तो प्राथमिक तौर पर सामने आया कि दोनों युवक शराब की पेटियां सिवानी से लाए थे और इसे पंजाब ले जाया जाना था। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने दोंनों युवकों को शराब से भरी गाडिय़ों सहित काबू कर उनके विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इनसे पूछताछकर रही है।