फरीदाबाद के सेक्टर-21A में देर शाम पिस्तौल के दम पर दो बाइक सवार एक व्यापारी से ₹5,50000 लूटकर फरार हो गए। बदमाशों से लूट के दौरान व्यापारी को बचाने आई उनकी पत्नी पर भी एक बदमाशों ने फायर किया जिसके उनकी पत्नी सड़क पर गिर गई। जिसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है ।
लोगों का आरोप है की जिस समय लूट की घटना हुई, उसके तुरंत बाद कंट्रोल रूम (100 नंबर) पर कई बार फोन किया गया लेकिन वहां पर किसी ने फोन नहीं उठाया, वहीं जब इसकी सूचना पुलिस कमिश्नर को देने की कोशिश की गई तो पुलिस कमिश्नर ने भी फोन नहीं उठाया। जिसके बाद चौकी में सूचना दी गई तब जाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
वहीं पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचते ही आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी । पुलिस के मुताबिक उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
Read This Story