Sahab Ram, Yuva Haryana
Chandigarh, 24 Sept, 2018
हरियाणा में लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसल खराब हो रही है। इसी को लेकर अभय चौटाला ने सन्देश उन किसानों के नाम भेजा है।
*मुझे दुःख रैली टल जाने का नही है लेकिन मुझे तो दुःख है मेरे प्रदेश के उन किसानों का जिन्होंने दिन रात एक करके अपने बच्चों की तरह फसलों को पाला था और आज उनकी प्राकृतिक आपदा से उनकी फसलों का नुकसान हुआ है..मैं इस संकट की घड़ी में अपने प्रदेश के समस्त किसानों के साथ हूँ और आपको ये विश्वास दिलाता हूँ कि जिन किसान भाइयों की फसलों को नुक्सान पहुँचा है उनकी जल्द से जल्द गिरदावरी हो और समय पर सरकार उनका मुआवजा दे..आपके लिए यह मांग मैं नेता प्रतिपक्ष होने के नाते वर्तमान सरकार के समक्ष रखूंगा और जोर शोर से इस मुद्दे को उठाऊंगा!!
*आपका अपना अभय सिंह चौटाला नेता प्रतिपक्ष हरियाणा*