आधार आजकल मौत का कार्ड बनता जा रहा है। देश में कईं ऐसे मामले सामने आ चुके है जिनमें आधार ना होने पर अस्पताल ईलाज से मना कर देते है। और मरीजों को सही समय पर ईलाज ने मिलने के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है।
हरियाणा में ही दो बेहद गंभीर मामलें एक सोनीपत से जहां आधार न होने के कारण महिला को समय पर ईलाज नहीं मिला तो उसकी मौत हो गई तो दूसरा गुरूग्राम में जहां आधार न होने पर महिला को दाखिल नहीं किया गया और उसने बाहर सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा।
इस घटना के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज ने साफ तौर पर कहा है कि अब से प्रदेश में ईलाज में किसी भी प्रकार से आधार की जरुरत नहीं है। अब से ईलाज के समय आधार देना अनिवार्य नहीं होगा।