Ajay Mehta, Yuva Haryana
Tohana
टोहाना की ईदगाह कॉलोनी से लापता हुई दो बहनों में से दूसरी का शव भी नहर से बरामद कर हो गया है। शव शहर के भाखड़ा नहर से बरामद किया गया है। मामले में मनीषा से छोटी आकांक्षा का शव भी शनिवार को ही गांव दमकोरा पुल के पास भाखड़ा नहर से मिला था। जिससे मनीषा की तलाश नहर में भी की जा रही थी।
बता दें कि ईदगाह कॉलोनी निवासी जय भगवान सैनी की ये दोनों बेटियां शनिवार सुबह आपस में किसी बात पर झगड़ पड़ी तथा घर में मंझली बहन को बिना कुछ बताए घर से निकल गई और भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी।
कल कुछ राहगीरों ने भाखड़ा नहर में किसी युवती का शव बहता हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को नहर से निकलवाया। उन्होंने मृतका के पिता जय भगवान को बुलाकर उसकी शिनाख्त करवाई।