Sahab Ram, Yuva Haryana
Chandigarh, 03 August, 2018
पलवल में बीजेपी ग्रीवेंस कमेटी की सदस्य के पद से इस्तीफा देकर अनीता भारद्वाज इनेलो में शामिल हो गई हैं। आज इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला खुद अनीता भारद्वाज के घर पहुंचे और उन्हे पार्टी में शामिल किया।
इस मौके पर अभय सिंह चौटाला ने अनीता भारद्वाज को पार्टी का पटका भी पहनाया और उन्हे विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया। इस मौके पर अनीता भारद्वाज के समर्थन में काफी कार्यकर्ता भी पहुंचे हुए थे।
इनेलो नेता अभय सिंह चौटााल ने अनीता भारद्वाज को पार्टी में शामिल करते हुए उन्हे पूरा मान सम्मान देने की बात कही। उन्होने कहा कि अब जल्द ही इस सरकार का तख्तापलट होने वाला है।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो-बीएसपी गठबंधन हरियाणा में 1987 का इतिहास दोहराएगा और प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनेगी। वहीं उन्होने कहा कि केंद्र में भी तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी और बहन मायावती प्रधानमंत्री होंगी।
उन्होने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश और देश की जनता इस सरकार से बुरी तरह से परेशान हो चुकी है। इस सरकार में कोई भी वर्ग खुश नहीं है। जिस वजह से अब जनता इस सरकार को बदलने का मन बना चुकी है।