Manu Mehta, Yuva Haryana
Gurugram, 20 Nov, 2018
गुरुग्राम के कांग्रेस कार्यालय में OBC सेल ( पिछड़ा प्रकोष्ठ ) द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की | OBC सेल की प्रदेश कार्यकारिणी की इस बैठक में हरियाणा OBC सेल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश भडाना सहित सभी जिलों के OBC सेल के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने के साथ- साथ OBC के वोट बैंक को भी कांग्रेस के साथ जुड़े रहने की रणनीति तय करना था। वहीं अशोक तंवर ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा KMP एक्सप्रेस-वे के किए गए उद्घाटन पर सवाल उठाते हुए कहा कि आनन- फानन में इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया गया है, जबकि अभी काफी काम अधूरे हैं और इस एक्सप्रेस-वे की लागत भी बढ़ा दी गई है, जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ेगा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी व मनोहर लाल की सरकार को नाकाम सरकार बताया और कहा कि इन मुद्दों को लेकर वो जनता के बीच जाएंगे । अशोक तंवर ने तो यह भी कहा कि यह हाइवे घोटालो का हाइवे है और घटिया निर्माण सामग्री से तैयार यह एक्सप्रेस वे जल्द ही भरभरा कर टूट जाएगा ।