Manu Mehta, Yuva Haryana
Gurugram, 22 March, 2019
गुरुग्राम के बिलासपुर थाना इलाके के सिधरावली गाँव में यादव होटल मालिक पर गाँव के ही सरपंच द्वारा गोली चलवाने का मामला सामने आया है।
दरअसल वाक्या दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के आखरी गाँव सिधरावली का है। सिधरावली गाँव के यादव होटल के मालिक ईश्वर और उसके बेटे पर सिधरावली गाँव के सरपंच द्वारा अवैध वसूली के तहत गोली मवाने का मामला सामने आया है।
गोली चलाने वाले मौके से गोली मारकर फरार हो गए। फिलहाल घायलों का इलाज गुरुग्राम के मनेसर के प्राइवेट हॉस्पिटल मे चल रहा है। दोनों पिता पुत्र खतरे से बाहर है।
पुलिस नें तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।