Yuva Haryana
Panchkula, 11Feb, 2019
पंचकूला की जनता को जल्द ही आयुष अस्पताल मिलने वाला है। 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में माता मानसा देवी कॉम्प्लेक्स पंचकुला में बनने वाले प्रदेश के एकमात्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद की डिजिटल लिंक के माध्यम से आधारशिला रखेंगे।
बता दें कि पंचकुला के विधायक एंव मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना की लागत 270.50 करोड़ रुपए की है। उन्होंने बताया कि 250 बेड के आईपीडी अस्पताल के साथ आयुर्वेद उपचार, शिक्षा और अनुसंधान के लिए यह एक राष्ट्रीय स्तर का संस्थान होगा। हरियाणा सरकार के साथ-साथ माता मानसा देवी श्राइन बोर्ड ने आयुष मंत्रालय को पंचकुला में माता मानसा देवी तीर्थस्थल की 19.87 एकड़ जमीन ठेके पर प्रदान की है।
संस्थान ऑडिटोरियम, छात्रावास और गेस्ट हाउस इत्यादि की सुविधाओं के साथ हर साल 500 से अधिक छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी की डिग्री भी प्रदान करेगा।