Yuva Haryana, Happy Singh
Sirsa, 22 Nov, 2019
सिरसा के गांव साहुवाला में एक मज़दूर की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गुरदीप सिंह की ढाणी में कपास चुगाई के लिए पंजाब के बठिंडा से आए मजदूर देर रात पी रहे थे। इसी बीच मजदूरों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसमें एक मजदूर की रॉड लगने से मौत हो गई। मतृक की पहचान 40 वर्षीय कश्मीर के रुप में हुई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के अस्पताल में भेज दिया है।
वहीं जांच अधिकारी ने बताया की पंजाब के बठिंडा से नरमा चुगाई के लिए आए मजदूर देर रात बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान मजदूरों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई की 40 वर्षीय मजदूर कश्मीर सिंह की चोट लगने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।