Ajay Atri, yuva Haryana
Mahendergarh, 25-04-2018
महेंद्रगढ़ जिले के गांव कोटिया में परिवार की खुशी पर उस समय ग्रहण लग गया, जब छोटे भाई की शादी में बड़े भाई की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।
गांव कोटिया का रहने वाला 25 वर्षीय विकास सेना में जवान था और जबलपुर से कमांडो की ट्रेनिंग कर कुछ दिनों पहले घर लौटा था। उसका छोटा भाई भी सेना में ही सेवारत है।
उसके छोटे भाई का लगन आया था। लगन समारोह के बाद जब वह टैंट उतारने लगा तो ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्टेज की हाइटेंशन लाईन छू जाने से अचानक उसे बिजली का करंट लग गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।
उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बिगड़ती हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेवाड़ी रैफर कर दिया।
यहां पहुंचने के बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सामान्य अस्पताल से मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।