Sahab Ram, Yuva Haryana
Chandigarh, 16 June, 2018
आज हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर के नेतृत्व में गाँव रामगढ़ हल्का (बादशाहपुर) से कुलदीप गुज्जर ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर घर वापसी की । इस मौके पर एक जनसभा का भी आयोजन किया गया ।
इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि वर्तमान समय में देश व प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से मुक्ति चाहतीं हैं और आने वाला समय कांग्रेस का होगा और कांग्रेस में सभी वर्गों के लोगों को मान सम्मान दिया जाता है। भाजपा सरकार देश और प्रदेश में धर्म और जाति के नाम पर लोगों को भड़का रही है।
अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार में हर वर्ग बुरी तरह से परेशान हो चुका है। आज पूरे देश और प्रदेश में बीजेपी के शासन को जनता उखाड़ना चाहती है और अब आने वाले चुनावों में बीजेपी की पूरी तरह से सफाया होगा।