Sahab Ram, Yuva Haryana
Chandigarh, 19 June, 2018
जम्मू कश्मीर में एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गया है वहीं इसी बीज बीजेपी ने पीडीपी ने अपना समर्थन वापस ले लिया है। इसका औपचारिक रुप से ऐलान कर दिया गया है। वहीं अब घाटी में पीडीपी की सरकार गिर सकती है।
बताया जा रहा है कि घाटी में हालातों को लेकर बीजेपी ने चिंता जताई थी जिसके बाद से लगातार दोनों दलों के बीच मनमुटाव चला आ रहा था। इसी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष ने शीर्ष मंत्रियों और नेताओं को भी दिल्ली बुलाया था।
माना जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में लगातार सीजफायर के उल्लंघन को लेकर भी केंद्र सरकार ने चिंता जताई थी, जबकि गृह मंत्रालय ने सेना को ऑपेरशन ऑल आउट फिर से शुरु करने की भी इजाजत दे दी है।
बता दें कि पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार बनी है तब से दोनों पार्टियों में टकराव देखने को मिलता रहा है, महबूबा मुफ्ती का जम्मू-कश्मीर में आफ्सपा को हटाने की मांग करना, पीडीपी का अलगावादियों से बातचीत का वादा करना और जीएसटी लागू करने के मुद्दे पर यह टकराव साफ देखने को मिला।
यह भी बताते चले हैं कि जम्मू कश्मीर में 87 विधानसभा सीटें है जिनमें से पीडीपी के पास 28 और बीजेपी के पास 25 सीटें है। ऐसे में दोनों दलों ने एकजुट होकर यहां पर सरकार बनाई थी, यहां पर पीडीपी की मुख्यमंत्री है जबकि बीजेपी के उपमुख्यमंत्री नियुक्त किये गए थे।