Sahab Ram, Yuva Haryana
Chandigarh, 30 March, 2019
हरियाणा में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट राज्य इकाई की तरफ से फाइनल कर दी गई है और केंद्रीय नेतृत्व को इस पर फैसला लेना है. यह बात आज बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कही। एमएलए फ्लैट में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि हमारी तरफ से लोकसभा उम्मीदवारों के फाइनल नाम भेजे जा चुके हैं अब केंद्रीय नेतृत्व को इस पर फैसला लेना है।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कल से “मैं भी चौकीदार हूं” कार्यक्रम पूरे राज्य में किया जा रहा है। प्रदेश की सभी दसों लोकसभा क्षेत्रों में यह कार्यक्रम होंगे। उन्होने बताया कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में दो कार्यक्रम होंगे जबकि अन्य लोकसभा क्षेत्रों में एक-एक कार्यक्रम होंगे।
गुरूग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, फरीदाबाद में सुभाष बराला और कृष्णपाल गुर्जर विपुल गोयल, अंबाला में अनिल विज, रोहतक में बीरेन्द्र सिंह व ओ पी धनखड़, भिवानी महेन्द्रगढ़ में रामबिलास शर्मा, सिरसा में करण देव कंबोज, कुरूक्षेत्र में कृष्ण बेदी, पानीपत में कष्ण पंवार और नायाब सैनी, रेवाड़ी में राव इन्द्रजीत, हिसार में कैप्टन अभिमन्यु, सोनीपत में कविता जैन रहेंगे।
उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान सभी जगहों पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी और सभी जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम शाम को करीब साढे चार बजे होगा।
वहीं सुभाष बराला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कौन चौकीदार है और कौन चोर है, इसको जनता भली भांति जानती है। कांग्रेस ने गरीबी हटाओ और महंगाई कम करने के नारे दिये और अभी कांग्रेस उन्ही नारो और लारो में विश्वास रखती है। चौकीदार चोर है या प्योर है ये जनता जानती है चौकीदार प्योर है और पीएम फिर से बनना श्योर है।