Sahab Ram, Yuva Haryana
Chandigarh, 26 June, 2018
भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा में एक और झटका लगा है। इस बार बहल हल्का लोहारु से युवा भाजपा नेता और ब्लॉक समिति मेंबर डॉ. विजय श्योराण ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
आज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर की मौजूदगी में डॉ. विजय श्योराण ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया। इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता रविंद्र कटारिया भी मौजूद रहे।
वहीं इस मौके पर डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि पार्टी की दिनोंदिन युवाओं के सहयोग से मजबूती मिल रही है और आने वाले चुनावों में बीजेपी सरकार को उखाड़कर हरियाणा में और देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
अशोक तंवर ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों से आज हर कोई परेशान है। बीजेपी सरकार ने किसी भी वर्ग के काम नहीं किये हैं। ना ही तो बीजेपी ने किसानों और आम लोगों के काम किये हैं और ना ही कार्यकर्ताओं के ।
ऐसे में हर वर्ग इस सरकार से परेशान है और अब बीजेपी को छोड़कर सभी कांग्रेस में अपनी आस्था जता रहे हैं।