Yuva Haryana
Chandigarh, 19 July, 2019
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ किसान संगठनों ने भी अपनी मांगों को लेकर चुनावी दंगल में उतरने का ऐलान कर दिया है। वीरवार को भारतीय किसान यूनियन की तरफ से भी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पारी शुरू करने का बिगुल फूंक दिया गया है। लाडवा में किसानों की तरफ से चुनावी कार्यालय भी खोल दिया गया है। इस मौके पर गुरनाम सिंह चढूनी ने खुद लाडवा विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि इस बार किसानों की तरफ से भी चुनावी दंगल में किस्मत आजमाई जाएगी। उन्होने कहा कि हम पिछले 27 सालों से किसानों के हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं और सभी राजनीतिक दल किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं इसलिए इस बार किसानों ने खुद चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि 67 फीसदी के करीब वोट किसानों और गरीब जनता के हैं लेकिन फिर भी राजनीतिक दलों द्वारा नीतियां पूंजीपतियों के लिए बना दी जाती है। उन्होने बताया कि अब गरीब जनता और किसान खुद ही अपने आप के नेताओं को चुनकर विधानसभा और संसद भेजने का काम करेगी।