Ajay Mehta, Yuva Haryana
Fatehabad, 4 Oct, 2018
फतेहाबाद के युवाओं की नसों में नशा किस हद तक फैलता जा रहा है कि इसका प्रमाण कल देर रात देखने को मिला। नशे के आदी एक युवक और एक युवती किसी के घर में घुस गए और नशा लेने लगे। इस बीच मकान मालकिन घर पहुंची, तो उन्हें देख चौक गई।
शोर मचाने पर युवक तो मौके से फरार हो गया, मगर युवती को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार तहसील चौक में चिल्ली के साथ एक घर में घुसकर युवक- युवती नशा कर रहे थे। घर मे कोई नहीं होने का फायदा उठा रहे थे। जैसे ही नशा करने लगे तो घर की मालकिन घर मे पहुंच गई और दोनों को नशा करते हुए देख लिया।
इस दौरान युवक महिला के साथ हाथापाई करते हुए फरार हो गया। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए युवती को भागने के दौरान पकड़ लिया और शोर होने पर मोहल्ले के लोग इकठ्ठा हो गए। युवती को कमरे में पकड़ कर बैठा लिया। पुलिस युवती को पकड़ थाने ले आई। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ कर रही है।