Yuva Haryana
Panipat, 18 Jan, 2019
दिन प्रतिदिन पानीपत में बदमाशों का भय खुलता जा रहा है। मामला पानीपत के मॉडल टाउन का है, जहां 5 अज्ञात बदमाशों ने युवक नितिन की एक दर्जन गोलियां मारकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
बता दें कि युवक के दोस्त ने भागकर अपनी जान बचाई। परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले शराब के काम करने को लेकर पानीपत के गांव निवासी सुमित से नितिन की बहसबाजी हुई थी।
जिसके चलते देर रात सुमित ने सोनीपत के सुंदर गिरोह के शूटर नीरज को 5 लाख रूपए की सुपारी देकर हत्या करवा दी। पुलिस ने युवक के परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।