Vijender Kumar, Yuva Haryana
Jind, 28 Feb, 2019
जींद के डालमवाला गांव में शादी समारोह में फायरिंग से एक बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद तुरंत ही बच्चे को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक रात के समय जींद के डालमवाला गांव में डीजे पर युवक डांस कर रहे थे. इस दौरान 14 वर्षीय बच्चा सुमित बारात देखने के लिए आया हुआ था. डीजे पर डांस के दौरान किसी शख्स ने फायरिंग कर दी जिससे गोली बच्चे को जाकर लगी।
घटना के बाद बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया था. लेकिन इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।