Yuva Haryana
Yamuna Nagar, 27 March, 2019
यमुनानगर के वन विभाग में कार्यरत चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान रतन लाल उम्र 52 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि सुबह जब लोगों ने चौकीदार का शव देखा उनके होश उड़ गए। शव को बुरी तरह नोंचा हुआ था, जिसकी आंखें भी नहीं थी। वहीं आसपास कुत्ते घूमते पाए गए, जिनसे अनुमान लगाया जा रहा है कि चौकीदार पर कुत्तों ने ही हमला किया होगा।
जानकारी मुताबिक रतन लाल कई सालों से यहां काम कर रहा था। सुबह जब किसी व्यक्ति ने रतनलाल को नीचे गिरा हुआ देखा जो खून से लथपथ था और उसके आसपास कुत्ते घूम रहे थे।
कुत्तों के मुंह पर भी खून लगा हुआ था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद मृतक के घर वालों को संपर्क किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।