Yuva Haryana
Hisar, 18 August, 2018
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दरियादिली दिखाते हुए उस शख्स को माफ कर दिया है, जिसने मुख्यमंत्री पर हिसार में काली स्याही फेंकी थी। इसको लेकर पुलिस में केस भी दर्ज किया गया है। लेकिन अब माफी के बाद केस खारिज होगा।
जानकारी के मुताबिक जाखोदखेड़ा गांव के प्रवीण ने सीएम खट्टर पर हिसार दौरे के दौरान काला तेल फेंका था. जिसके बाद अब युवक के परिजनों ने सीएम खट्टर से मिलकर माफी की गुहार लगाई थी। आरोपी युवक की मां समेस्ता, बहन पूनम, संतोष, चाचा भूप सिंह ने सीएम मनोहर लाल से चंडीगढ़ में मुलाकात की थी और माफीी की गुहार लगाई थी।
आरोपी युवक के परिजनों ने सीएम को बताया कि युवक की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है वहीं आरोपी युवक प्रवीण ने सीएम खट्टर के स्टाफ से नाराज होकर यह कदम उठाया था। जिसके बाद सीएम ने सारी बात सुनने के बाद हिसार के जिला अध्यक्ष के पास भेज दिया था।
इसके बाद आरोपी युवक के परिजनों ने हिसार में बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पूनियां से मुलाकात की थी। इससे पहले जिलाध्यक्ष ने खुद कहा था कि युवक ने गलतफहमी से ऐसा काम किया है। अब सुरेंद्र पूनियां ने सीएम से बातचीत की जिसके बाद सीएम ने 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान आरोपी युवक प्रवीण को माफी दे दी।
अब पुलिस की तरफ से इस केस को खारिज करवाने के लिए कानूनी प्रक्रिया की बात कही जा रही है।