Yuva Haryana
Dadri, 21 Nov, 2019
भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करने का काम करेगी। यह बात आज बाढ़डा से जेजेपी विधायक नैना सिंह चौटाला ने हलके के गांव ढ़ाणी फौगाट से अपने धन्यवादी दौरे की शुरूआत करते हुए ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बाढ़डा हलके की जनता ने उन्हें यहां से जीताकर विधानसभा में भेजा है वे बाढ़डावासियों के विश्वास पर खरा उतरने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का प्रमुखता से निदान किया जाएगा। इस दौरान नैना चौटाला ने ग्रामीणों की समस्या सुन अधिकारियों को अतिशीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जेजेपी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, जिला प्रधान नरेश द्वारका, पूर्व विधायक कर्नल रघुवीर सिंह छिल्लर, संजीव मन्दोला, राजू मान, डॉ. विजय सांगवान, लक्ष्मी बलौदा, मंजीत फौगाट, ऋषिपाल उमरवास, तहसीलदार अजय कुमार, बी.डी.पी.ओ. राजपाल चहल, एस.डी.ओ. बिजली सुरेंद्र कुमार, कैलाश पालड़ी, राजेश अटेला, भूपेंद्र खेड़ी, धर्मराज ढ़ाणी, राजेश फौगाट, राकेश कलकल, रामफल कादमा, सतेन्द्र दातौली, विकास नम्बरदार, भूप मान्ढ़ी, जयवीर साहब, नरेश गोपालवास, विनोद मौड़ी , सजजन, दिनेश काकड़ोली, रामफल मकड़ाना, संजीव चरखी, अशोक सिहाग, ईशवर फतेहगढ़, अनिल मोटू, सुशील कलाली, दिनेश गोठड़ा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।