Shweta Kushwaha, Yuva Haryana
Panchkula, 21 August, 2018
पंचकूला में कई दिनों से कंप्यूटर टीचर्स अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। जहां से घर वापिस जाते समय एक कंप्यूटर टीचर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि खिजराबाद निवासी 25 वर्षीय नितिन मित्तल बाइक पर सवार होकर अपने साथी जुल्फान के साथ धरना देकर घर वापिस जा रहा था कि अचानक बाइक के सामने एक नील गायें आ गई। जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे जा गिरे।
जुल्फान बाइक चला रहा था और उसने हेल्मेट पहना हुआ था। वहीं नितिन पीछे बैठा हुआ था। गाये से टकराने के बाद दोनों सड़क पर जा गिरे। सिर पर हेल्मेट होने से जुल्फान बच गया, जबकि नितिन के सिर पर चोट आने से उसकी मौत हो गई।
हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने नितिन को अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई।