Yuva Haryana News
हरियाणा में जल्द ही रेलवे का ओर विस्तार हो सकता है। इसको लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। दरअसल जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रेलवे जंक्शन बनाने के प्रस्ताव रखा गया था. जिसे अथॉरिटी मास्टर प्लान में जगह दे दी गई है. यह रेलवे हरियाणा और यूपी के शहरों को जोड़ेगा।
बताया जा रहा है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यूपी और हरियाणा के शहरों से रेलमार्ग से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. हरियाणा के पलवल और यूपी के खुर्जा तक नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. ये लाइन जेवर एयरपोर्ट से होकर निकलेगी. जिससे हरियाणा और यूपी के लोगों को आने-जाने में आसानी होगी।
इस प्लान के तहत हरियाणा, यूपी, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर को आपस में जोड़ने की कवायद है। इस रेलवे लाइन के जरिये जहां जेवर एयरपोर्ट के साथ क्नेक्टिविटी बढ़ेगी वहीं चार राज्यों के आपसी तालमेल भी बढेंगे। हालांकि यह प्रस्ताव जल्द ही मंत्रालय के पास भेजा जाएगा।