Yuva Haryana
Sirsa, 22 Dec, 2018
सिरसा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्ययाधीश मुनीण कुमार की अदालत ने एक युवक की हत्या के मामले में उसकी मां, भाई और भाभी को उम्रकैद की सजा सुनाई है और सभी आरोपियों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
बता दें कि राजकुमार बरनाला रोड पर राज लेबोरेट्री चलाता था। 2014 में राजकुमार की घर में ही हत्या कर दी गई थी, इस दौरान उसकी पत्नी संतोष मायके गई थी। पत्नी संतोष ने राजकुमार की हत्या का आरोप सास चंपा बाई, देवर श्री राम और देवरानी पर लगाया था।
जब पुलिस ने जांच की तो सारी घटना का खुलासा हुआ और पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद अब अदालत ने तीनों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।