Yuva Haryana
Ballabhgarh, 25 April, 2019
बल्लभगढ़ में महिला की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने बताया कि बहू ने ही अपनी सास की हत्या करवाई थी। इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि बहू पूजा के भाई ने अपने साथियों संग मिलकर महिला को गोलियां मारी थी। बहू पूजा ने 50 हजार रुपये में अपनी ही सास की सुपारी दी थी।
बता दें कि 12 जनवरी को महिला को अज्ञात युवकों ने गोलियों से भूना था, महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद 15 जनवरी को महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। अब पुलिस ने पूरे मामले की गुत्थी सुलझा ली है और बताया है कि बहू ने ही सास की सुपारी देकर हत्या करवाई थी।