Yuva Haryana
Bhiwani, 20 Sep, 2018
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अंदर बने वाटर वर्क्स के एरिया में वीरवार सुबह पुलिस को बोर्ड के सिक्योरटी प्रभारी ने सूचना दी कि पेड़ पर एक युवक की लाश टंगी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक की लाश को कब्जे में ले लिया। उसकी पहचान भिवानी जिला के गांव तिगड़ाना निवासी नीरज के रूप में हुई है। नीरज के परिवार वाले मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने हत्या का शक जाहिर किया है।
मृतक नीरज के ताऊ मदन ने बताया कि उनका भतीजा कल दिन में घर से काम के लिए गया था। वह किसी टेंट हाउस में डीजे पर काम करता है। कल किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद भी गांव में ही हुआ था। उन्होंने शक जाहिर किया है कि उसकी हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटकाया गया है। उन्होने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
वही मामले की जांच कर रहे थाना सिविल लाइन प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। अब इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।