Yuva Haryana
Jind
सफीदो के सिंघाना गांव में डायरिया का प्रयोग हर दिन बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से वाल्मीकि और हरिजन मोहल्ले में लगभग से ज्यागा लोग डायरिया की चपेट में आ गये है। डायरिया के चलते ही यहां एक बच्ची की मौत हो गई है।
स्वास्थ विभाग भी बच्ची की मौत के बाद ही जागा। डायरिया की चपेट में आए सभी लोगों को सफीदों नागरिक अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसमें देखते-देखते मरीजों की संख्या 80 से 100 से बढ़कर 200 से 300 के करीब हो गई है।
अब स्वास्थ्य विभाग के ने भी वाल्मीकि बस्ती में लगे पानी के कनेक्शनों की जांच की है। विभाग के अधिकारियों ने गांव से 5 जगहों से पानी के सैंपल लिए जिसके बाद पानी को जांच के लिए लैब में भेजा गया है।
वहीं गांव में फैले डायरिया की स्थिति को देखने के लिए सीएमओ जींद पालेराम कटारिया के नेतृत्व में डॉ. आत्मप्रकाश, डॉ. विकास तायल, डॉ. तुषार, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ शमशेर सिंह डांडा, सरपंच सुरेंद्र राणा ने बस्ती का दौरा किया।
डॉ. पालेराम ने बताया कि गांव सिंघाना की वाल्मीकि बस्ती में फैले डायरिया के कारण लोगों द्वारा लगाए गए अवैध कनेक्शन हैं। लोगों ने अपने अपने घरों के सामने लोहे की पाइप में प्लास्टिक की पाइप को खुला छोड़ा है। जैसे ही पानी सप्लाई आती है, तो कीचड़ वाला पानी घर में आता है, पानी सप्लाई जाते वक्त नाली का गंदा पानी पेयजल पाइप लाइन में चला जाता है। इससे ये बीमारी फैल रही है।