Sahab Ram, Yuva Haryana
Chandigarh, 08 June, 2018
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जल्द ही राज्य में बिजली की दरों में कमी की जाएगी। इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं के बिजली के मीटर नहीं लगे हुए हैं, उनको पिछले एक साल का औसत बिल भरने का अवसर दिया जाएगा तथा ऐसे उपभोक्ताओं का पूरा जुर्माना और ब्याज माफ कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल नहीं भरा है, उन उपभोक्ताओं को 2 साल के भीतर 12 किश्तों में अपने बिल का भुगतान करने का अवसर दिया जाएगा तथा ऐसे उपभोक्ताओं का जुर्माना व ब्याज माफ होगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह जानकारी आज कैथल जिला के गांव कौल में लोगों से सीधा संवाद कार्यक्रम की शुरूआत के पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब वर्तमान सरकार ने सत्ता की बागडोर संभाली तो बिजली विभाग का घाटा 34 प्रतिशत था, जो अब घटकर 20 प्रतिशत रह गया है अर्थात 14 प्रतिशत नुकसान कम हो रहा है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कई लोगों के कई-कई साल पुराने बिजली के बिल बकाया हैं, इसलिए यह योजना ऐसे उपभोक्ताओं के लिए लाई जा रही है, ताकि वे डिफाल्टर की स्थिति से बाहर निकल सकें। उन्होंने कहा कि कैथल क्षेत्र में 20 प्रतिशत से लेकर 83 प्रतिशत तक बिजली का घाटा गांवों में दर्ज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत बिजली के घाटे को उभारने का सफल प्रयास किया है, जिसके फलस्वरूप आज प्रदेश के पांच जिलों गुरुग्राम, पंचकूला, अंबाला, सिरसा और फरीदाबाद में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने गांव व क्षेत्र में लोगों को बिजली का वैध कनैक्शन लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि बिजली विभाग को घाटे से उभारा जा सके।