Yuva Haryana
Panipat, 16 April, 2019
शहर के माडल टाउन में रहने वाली युवती का एक रईसजादे ने घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। ऐसा लगातार पिछले एक वर्ष से हो रहा है। युवती क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति की बेटी है। युवक का खौफ पीड़िता के मन में ऐसा बैठ चुका है कि वह घर से बाहर नहीं निकल पाती है।
युवती पिछले 8 महीनों से घर पर ही क़ैद है। युवती ने डर के चलते अपनी 12वीं की परीक्षा को भी आधे में ही रोक लिया। परिजनों के समझाने पर जब युवती घर से बहार ट्यूशन पढ़ने निकली, तो युवती का रास्ता रोक फिर से युवक और उसके साथियो ने उसके साथ छेड़खानी की।
शिकायत में पीड़ित युवती की मां ने पुलिस को बताया कि युवक पिछले एक साल से उसका पीछा कर रहा है। पिता के पैसों का रोब दिखाकर वह युवती को धमकाता है। युवती जब विरोध करती है, तो वह गाली- गलोच भी करता है। महिला ने यह भी बताया कि आरोपित युवक का उसके परिजन भी साथ देते है। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 34, 341, 354ए, 354बी, 354डी और 509 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।