Yuva Haryana
Bhuna, 28Nov, 2019
भूना के गांव गोरखपुर में किसान की मौत का मामला सामने आया है। बता दें कि गांव गोरखपुर में माइनर में गिरने से किसान की मौत हो गई । मृतक की पहचान जोरी सिंह के रुप में हुई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसान के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
वहीं मामले के आई ओ हवलदार पवन कुमार ने बताया कि मृतक के भाई का कहना है कि जोरा सिंह खेतों में ढाणी बनाकर रहता था। मंगलवार रात को जब वह खेतों में पानी लगाने गया तो उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलने से वह माइनर में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। रात भर घर से बाहर रहे जोरा के घर नहीं पहुंचने पर तलाश शुरु कर दी। जब खेत में देखा तो मानइर में जोरा सिंह की लाश पड़ी थी।