Shweta Kushwaha, Yuva Haryana
Mohali, 15 May, 2018
माता- पिता अपने बच्चे के लिए संसार में सबसे खास और अहम माने जाते हैं। भगवान से भी ऊंचा दर्जा मां- बाप को दिया गया है।
लेकिन क्या कोई मां- बाप अपने ही बच्चे को बेच भी सकते हैं ?
इस तरह की वारदात कभी- कभी दिल को झंझोर कर रख देती है और ये सोचने पर मजबूर कर देती है कि क्या सच में ऐसी हरकत करने वाले लोग बच्चे के सगे ही मां- बाप है ?
एक आदमी देर रात मोहाली के सिविल अस्पताल में आता है और डॉक्टर को बोलता है कि वो अपना नवजात बच्चा, जो कि 2 घंटे का है, उसे बेचना चाहता है। डॉक्टर पूछता है कि बच्चा कहां हैं, तो वो हाथ में पकड़ा पॉलीथीन डॉक्टर को थमा देता है। उसमें से 2 घंटे का मासूम शिशु निकलता है। ये देख सभी हैरान रह जाते हैं।
नवजात शिशु उल्टियां कर रहा था, उसकी हालत गंभीर थी। लेकिन शायद मां- बाप को फिर भी उसपर तरस नहीं आया।
पिता कहता है कि बच्चे की मां ने मुझे भेजा है, ऐसा करने के लिए।
आखिर ये कैसा समाज है ? जहां रिश्ते, नातों के साथ इंसानियत भी कहीं खो सी गई है।
चलिए जान लेते है कि ये व्यक्ति कौन है और इसने ऐसा क्यों किया –
मोहाली के पास गांव बल्लोमाजरा इलाके में रहने वाले जसपाल सिंह ने बताया कि वो अमृतसर के बिखीपिंडी गांव का रहने वाला है।
उसकी पत्नी को 2 घंटे पहले एक बेटा पैदा हुआ और पहले से ही उनको 2 बेटे है।
जसपाल ने बताया कि उसकी पत्नी की हालत खराब थी, इलाज के लिए उन्हें पैसे चाहिए थे। पत्नी ने कहा कि बच्चे को बचकर पैसे लेकर आओ। तो वो बेचने निकल पड़ा। वो पहले मैक्स अस्पताल गया था, लेकिन वहां से उसे निकाल दिया गया।
जब वो सिविल अस्पताल आया तो करीब 1 घंटे से लाइन में खड़े होकर उसने पॉलीथीन पकड़ा हुआ था। उसके बाद डॉक्टर से मिला तो पूरा खुलासा हुआ। वो बच्चे को लड़का कहकर बेचने आया था, पर चेक करने के बाद पता चला की नवजात बच्ची है।
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने जसपाल को गिरफ्तार भी कर लिया है।