Sahab Ram, Yuva Haryana
Chandigarh, 23 June, 2018
हाल ही में हुए आतंकी हमले में हरियाणा का एक जवान सचिन शहीद हो गए जिनका अंतिम संस्कार कल राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक गांव कोसली निवासी सचिन कुमार सुपुत्र राजेंद्र सिंह ( लीला राम )मोहल्ला मल्लूपुरा (पचघरी) जो आशाम रिफ़ेल्स में थे, आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।
उनका अंतिम संस्कार कल गांव कोसलीके गुरीयानी रोड पर किया जाएगा।