Shweta Kushwaha, Yuva Haryana
Chandigarh, 26 June, 2018
पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ता था, लेकिन अब घर बैठे ही आप अपना पासपोर्ट बनवा सकेंगे और न ही अब किसी दफ्फतर के बार- बार चक्कर लगाने पड़ेंगे।
विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा ऐप को लॉन्च किया है, जिसमें पुलिस वेरिफिकेशन में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी और ऐप पर दिए पते पर ही जांच होगी।
पहले लोगों को पासपोर्ट बनावाने के लिए दूर तक जाना पड़ता था, लेकिन अब प्लेस्टोर से ऐप को डाउनलोड करके लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। घर बैठे ही पासपोर्ट भी मिल जाएगा।
लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए काफी नियमों में भी बदलाव किया गया है। सबसे ज्यादा परेशानी जन्म प्रमाण पत्र में आती थी, अब 7-8 ऐसे कागज शामिल किए गए हैं जो इस दिक्कत को दूर कर देंगे। आधार, लाइसेंस और सरकारी मान्यता प्राप्त कागजों पर लिखी जन्मतिथि को अब मान लिया जाएगा।
- पासपोर्ट बनवाने के लिए अब मैरिज सर्टिफिकेट की भी जरूरत नहीं होगी।
- अनाथालय के बच्चों के लिए वहां के मुखियो जो जन्मतिथि देंगे, वहीं मान्य होगी।
- तलाकशुदा महिलाओं से उनके पूर्व पति की जानकारी की भी पासपोर्ट में जरूरत नहीं होगी।
इसके साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह भी घोषणा कि है कि पिछले साल देश में 212 पासपोर्ट केंद्र खोले गए हैं और अब ऐसा कोई भी लोकसभा क्षेत्र नहीं बचेगा जहां पासपोर्ट केंद्र न हो।