Yuva Haryana
Sonipat, 03 oct 2018
सोनीपत में केएमपी पर एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसा कार का टायर फटने की वजह से हुआ।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के खाटू श्याम जी से परिवार दिल्ली वापस लौट रहे थे कि अचानक केएमपी पर मन्डोरा गांव के पास कार का अचानक टायर फट गया जिससे कार अनियंत्रित होकर 10 फुट नीचे गहरे खड्डे में जा गिरी।
हादसे में कार में सवार कार सवार महिला, उसकी 2 बेटियां और एक नातिन की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं।
घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन हादसे के बाद अस्पताल में मीना, उसकी बेटी आरती और ज्योति व आरती की तीन माह ही बेटी तीसा को मृत घोषित कर दिया।