Devender Singh, Yuva Haryana
Kosli, 5 April, 2019
जम्मू कश्मीर के पुलवामा इलाके में गश्त के दौरान गाड़ी में हुए ब्लास्ट में शहीद हुए रेवाड़ी जिला के गांव जैनाबाद के जवान अजय यादव को आज पूरे राजकीय सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
एयरफोर्स व हरियाणा पुलिस के जवानों ने शहीद अजय यादव को सलामी दी। इसके साथ ही शहीद अजय यादव को उनके ढाई साल के बेटे नक्षय ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी। इस दुख के समय में महिलाएं भी फूट-फूट कर रो पड़ी और वंदे मातरम, अजय यादव अमर रहे के गगनभेदी नारो के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद के अंतिम संस्कार में जहां भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा, तो वहीं कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, विधायक विक्रम यादव, पूर्व विधायक यादुवेन्द्र सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियो ने गांव पहुंच शहीद को नम आंखों से अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि दी।
शहीद अजय यादव अपने पीछे पत्नी सीमा, 5 वर्षीय बेटी नीतू व ढाई साल का बेटा नक्षय और माता-पिता को छोड़कर गए हैं। परिवार में अजय ही कमाने वाला एक अकेला था।