Yuva Haryana
Rohtak, 06 July 2019
रोहतक रोड पर केडी इंटरनेशनल स्कूल के पास शुक्रवार की रात करीब 9 बजे एक हादसा हो गया। यहां फ्यूचर लाइब्रेरी के डायरेक्टर पवन दहिया की गाड़ी में अचानक आग लग गई। वह खरखोदा ऑफिस से अपनी SX4 गाड़ी में अपने घर सिसाना आ रहे थे। दोनों ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई।