Yuva Haryana
Bhiwani, 03 August, 2018
भिवानी पुलिस के हाथ आज बड़ी सफलता लगी है। यहां पर सीआईए टीम ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक आरोपी पर पचास हजार रुपये का इनाम था वहीं आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है।

भिवानी के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक कॉलोनी निवासी अरुण राणा ने साल 2013 में रविंद्र उर्फ गोड़ी की हत्या की थी। इस मामले में अरुण राणा गुरुग्राम जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था, लेकिन चार महीने पहले पैरोल पर आया था, लेकिन उसके बाद वो जेल वापस नहीं गया।
इस घटना के बाद डीजीपी ने अरुण पर पचास हजार रुपये का इनाम रखा था। आरोपी अरुण लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्या है।
वहीं दूसरा आरोपी लोहारु इलाके का टींकू उर्फ आकाश नेहरा को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। जिसको भिवानी लाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि टींकू ने प्रेम प्रसंग के चलते साल 2016 में लोहारु इलाके के अमित सैनी की हत्या की थी। और दो साल से फरार चल रहा था।

भिवानी में इन दो अहम बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे ने दूसरे बदमाशों को भी गिरफ्तार करने की तैयारी शुरु कर दी है।