Yuva Haryana
Rohtak, 1, feb, 2019
रोहतक में मंदबुद्धी लड़की के साथ गैंगरेप मामले में आदालत ने दोषियों को 20- 20 साल की सजा सुनाई हैं।
बता दें कि 2017 में पड़ोसी के घर जाते वक्त तीन आरोपियों ने सुनसान क्षेत्र में ले जाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया था।इतना ही नहीं दो आरोपियों ने उसे मारने की भी कोशिश की थी।
पुलिस ने मौके पर एक आरोपी सागर को पकड़ लिया था, जबकि दो आरोपी फरार हो गए थे। लड़की का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर सोनीपत के अनिल और मदीना के धर्मेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया।
गवाह और सबूतों के आधार पर अदालत ने तीनों आरोपितों को 20- 20 साल की सजा सुनाई है। जबकि दो दोषियों को मारपीट के मामले में 3 साल की सजा सुनाई है और 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जिसे ना भरने पर उन्हें अधिक सजा काटनी होगी।