Sahab Ram, Yuva Haryana
Chandigarh, 19 May, 2018
पिछले दो सालों से फसल बीमा योजना के तहत बर्बाद फसलों के मुआवजे का इंतजार कर रहे किसानों के लिए राहत की खबर है, अब अगले 15 दिनों के भीतर-भीतर प्रदेश के पांच हजार से ज्यादा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिये उनकी मुआवजा रकम मिलेगी।
बीमा कंपनियों और बैंकों के बीच चल रहा विवाद सुलझ गया है और आखिरकार किसानों को अब उनके मुआवजे की रकम जल्द ही मिलने की उम्मीद है।
एक जानकारी के मुताबिक 2200 किसानों के मामले बिल्कुल सुलझ चुके हैं बल्कि 2800 किसानों के मामलों के निपटान के लिए कृषि विभाग लगातार काम कर रहा है।
बताया जा रहा है कि फसल बीमा योजना के तहत किसानों के मुआवजा रकम को लेकर लगभग काम पूरा जो चुका है और इसकी रिपोर्ट वित्त विभाग के प्रधान सचिव टीवीसीएन प्रसाद को सौंप दी गई है।
वहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब 250 किसानों के करीब तीन करोड़ रुपये के मुआवजे को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. इन किसानों के गांव, ब्लॉक और नाम गलत होने की वजह से अड़चन पैदा हो रही है।
इधर बीमा कंपनियों ने इन किसानों की राशि को जल्द ही किसानों के खातों में डालने की बात कही है।
Read This News Also>>>>
शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में निकली है भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई