Yuva Haryana
Jind, 18 Nov, 2019
प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता पाने वाले आवेदकों के लिए यह राहत की खबर है। अब इन आवेदकों को आवेदन करने के बाद बार बार दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। विभाग की तऱफ से अब इन आवेदकों के लिए ऑनलाइन ही जानकारी मुहैया करवाने की तैयारी चल रही है। इसके जरिये आवेदकों की फाइल पुटअप करने, जमा होने, अप्रूवल या फिर रिजेक्ट होने संबंधी पूरी जानकारी मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिये उपलब्ध करवाई जाएगी। एक दिसंबर से रोजगार विभाग की वेबसाइट पूरी तरह से अपडेट हो जाएगी।
जींद में विभाग की तरफ से आवेदकों के लिए इस प्रकार की तैयारी की जा रही है। इसमें आवेदकों के रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर फाइल से संबंधित पूरी जानकारी के मैसेज के जरिये की बताई जाएगी, जिससे आवेदकों को बार बार विभाग के अधिकारियों के पास चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
आपको बता दें कि बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए आवेदन करना होता है, तब आवेदक को सभी कागजात ऑनलाइन और हार्ड कॉपी जमा करवानी होती है, लेकिन इस दौरान आवेदकों को अपने फाइल का स्टेटस जानने के लिए बार बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन अब विभाग की तरफ से मैसेज के जरिये ही आवेदकों को घर बैठे यह सुविधा देने की तैयारी है।